शनिवार

हीरे की क़ीमत

हीरे की क़ीमत

एक हीरा व्यापारी था जो हीरे का बहुत बड़ा विशेषज्ञ माना जाता था, किन्तु गंभीर बीमारी के चलते अल्प आयु में ही उसकी मृत्यु हो गयी। अपने पीछे वह अपनी पत्नी और बेटा छोड़ गया। जब बेटा बड़ा हुआ तो उसकी माँ ने कहा-
“बेटा, मरने से पहले तुम्हारे पिताजी ये  पत्थर छोड़ गए थे, तुम इसे लेकर बाज़ार जाओ और इसकी क़ीमत का पता लगा आओ, ध्यान रहे कि तुम्हे केवल क़ीमत पता करनी है, इसे बेचना नहीं है।”

युवक पत्थर लेकर निकला, सबसे पहले उसे एक सब्जी बेचने वाली महिला मिली।” अम्मा, तुम इस  पत्थर के बदले मुझे क्या दे सकती हो ?”, युवक ने पूछा।
“देना ही है तो दो गाजरों के बदले मुझे ये दे दो… तौलने के काम आएगा।” सब्जी वाली बोली।

युवक आगे बढ़ गया। इस बार वो एक दुकानदार के पास गया और उससे पत्थर की कीमत जानना चाही। दुकानदार बोला-
“इसके बदले मैं अधिक से अधिक 500 रूपये दे सकता हूँ… देना हो तो दो नहीं तो आगे बढ़ जाओ।”

युवक इस बार एक सुनार के पास गया। सुनार ने पत्थर के बदले 20 हज़ार देने की बात की। फिर वह हीरे की एक प्रतिष्ठित दुकान पर गया वहां उसे पत्थर के बदले 1 लाख रूपये का प्रस्ताव मिला और अंत में युवक शहर के सबसे बड़े हीरा विशेषज्ञ के पास पहुंचा और बोला:- श्रीमान, कृपया इस पत्थर की क़ीमत बताने का कष्ट करें।”
विशेषज्ञ ने ध्यान से पत्थर का निरीक्षण किया और आश्चर्य से युवक की तरफ देखते हुए बोला:-
“यह तो एक अमूल्य हीरा है, करोड़ों रूपये देकर भी ऐसा हीरा मिलना मुश्किल है।”
यदि हम गहराई से सोचें तो ऐसा ही मूल्यवान हमारा मानव जीवन भी है

यह अलग बात है कि हममें से बहुत से लोग इसकी क़ीमत नहीं जानते और सब्जी बेचने वाली महिला की तरह इसे मामूली कामो में लगा देते हैं।

इस प्रकार की अधिक कहानियां पढ़ने के लिए और वेस्टिज बिज़नेस की अधिक जानकारी के लिए विजिट करें हमारा ब्लाॅग

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
www.vestigeknowledge.in

post written by:

Related Posts

  • Upline or Downline ki Chatting 𝑫𝒐𝒘𝒏𝒍𝒊𝒏𝒆 :- हेलो सर𝑼𝒑𝒍𝒊𝒏𝒆 :- Yes सर, बोलो𝑫𝒐𝒘𝒏𝒍𝒊𝒏𝒆:- सर इनकम नहीं आ रही है।𝑼𝒑𝒍𝒊𝒏𝒆 :- अच्छा𝑫𝒐�… Continue Reading
  • Sabhi kaam ke liye Ek fixed time hota haiक्या आपको पता है? सभी कार्यों के लिए एक निश्चित समय तय होता है।जैसे कि...जन्म के लिए गर्भ में 9 महीने,चलना सीखने के लिए 2 वर्ष,स्क… Continue Reading
  • हीरे की क़ीमतहीरे की क़ीमतएक हीरा व्यापारी था जो हीरे का बहुत बड़ा विशेषज्ञ माना जाता था, किन्तु गंभीर बीमारी के चलते अल्प आयु में ही उसकी मृत्… Continue Reading
  • लक्ष्य बनाना क्यों ज़रूरी हैलक्ष्य बनाना क्यों ज़रूरी हैएक बार एक आदमी सड़क पर सुबह सुबह दौड़ (Jogging) लगा रहा था, अचानक एक चौराहे पर जाकर वो रुक गया उस चौराहे… Continue Reading

0 Comments:

आप सभी से निवेदन है कि सही कमेंट करें, और ग़लत शब्दों का प्रयोग ना करें

AD Banner