![]() |
Company ke Bhagne ke Reason |
1. कंपनी रजिस्टर न हो
2. कंपनी टैक्स न देती हो सरकार को
3. कंपनी का मैनेजमेंट सिस्टम सही ना हो और कंपनी खुद प्रोडक्ट ना बनाती हो किसी दूसरे से बनवाकर अपना नाम डालती हो
4. कंपनी के मालिक के पास नॉलेज यानी कि जानकारी कम हो कंपनी के प्रति
5. कंपनी में काम करने वालों की संख्या ज़्यादा और करवाने वालों की संख्या कम हो
6. कंपनी का मालिक विदेशी हो और बिना सरकार के परमिशन कंपनी चलाता हो
7. कंपनी अपने ग्राहक यानी कि कस्टमर से वादा करती हो कि तुम 50000 दो और 1 साल बाद हम एक लाख देंगे या लोगों से रिक्वेस्ट यानी की खुशामद करती हो काम करने के लिए
8. कंपनी का एजुकेशन सिस्टम सही ना हो
9. कंपनी में लोगों को पैसे कमाने का ज़्यादा विकल्प यानी कि ऑप्शन ना हो
10. कंपनी का मक़सद लोगों को कामयाब बनाने का ना हो
वेस्टिज
1. पैसा कमाने का कई ऑप्शन, जितने तरीक़े से चाहो उतना पैसा कमा सकते हो
2. पैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं अनलिमिटेड कमा सकते हो
3. कंपनी टैक्स देती है प्लस रजिस्टर है मालिक इंडियन है
4. खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट टीमवर्क के साथ काम होता है
5. जो सामान घरों में रोज यूज़ होता है उसे बनाती ह
6. कोई वादा नहीं करती लोग अपनी मेहनत के प्रति पैसे कमाते हैं लोगों से ज़बरदस्ती काम नहीं कराती है।
ये भी पढ़ें
दोस्तों आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताएं और हमारी नई पोस्ट की सुचना सीधे अपने ईमेल में पाने के लिए अभी ब्लॉग सब्सक्राइब करें।
0 Comments:
आप सभी से निवेदन है कि सही कमेंट करें, और ग़लत शब्दों का प्रयोग ना करें