रविवार

Purpose of Vestige Business

एक बार पचास लोगों का ग्रुप।  किसी मीटिंग में हिस्सा ले रहा था।

मीटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही मिनट बीते थे कि  स्पीकर अचानक
ही रुका और सभी पार्टिसिपेंट्स को गुब्बारे 🎈देते हुए बोला
आप सभी को गुब्बारे पर इस मार्कर से अपना नाम लिखना है।
सभी ने ऐसा ही किया।
अब गुब्बारों को एक दुसरे कमरे में रख दिया गया।
स्पीकर ने अब सभी को एक साथ कमरे में जाकर पांच मिनट के अंदर अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने के लिए कहा।
सारे पार्टिसिपेंट्स
तेज़ी से रूम में घुसे और पागलों की तरह अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने लगे।
पर इस अफ़रा-तफ़री में किसी को भी अपने नाम वाला गुब्बारा नहीं मिल पा रहा था…
5 पांच मिनट बाद सभी को बाहर
बुला लिया गया। 
स्पीकर बोला, अरे! क्या हुआ, आप सभी खाली हाथ क्यों हैं? क्या किसी को अपने नाम वाला गुब्बारा नहीं मिला?
नहीं ! हमने बहुत ढूंढा पर
हमेशा किसी और के नाम का ही गुब्बारा हाथ आया…
एक पार्टिसिपेंट कुछ मायूस होते हुए बोला।
🎈“कोई बात नहीं, आप लोग एक
बार फिर कमरे में जाइये, पर इस बार जिसे जो भी गुब्बारा मिले उसे
अपने हाथ में लें और उस व्यक्ति को दे दें जिसका नाम उसपर
लिखा हुआ है । “स्पीकर ने निर्दश दिया।
🎈एक बार फिर सभी पार्टिसिपेंट्स कमरे में गए, पर इस बार सब शांत थे , और कमरे में किसी तरह की अफ़रा-तफ़री नहीं मची हुई थी। सभी ने एक दुसरे को उनके नाम के गुब्बारे दिए और तीन मिनट में ही बाहर निकले आये।
स्पीकर ने गम्भीर होते हुए कहा
बिलकुल यही चीज़ हमारे जीवन में भी हो रही है। 
हर कोई अपने लिए ही जी रहा है, उसे इससे कोई
मतलब नहीं कि वह किस तरह औरों की मदद कर सकता है  वह तो बस पागलों की तरह अपनी ही खुशियां ढूंढ रहा है, पर बहुत ढूंढने के बाद
भी उसे कुछ नहीं मिलता।
हमारी ख़ुशी दूसरों की ख़ुशी में छिपी हुई है।
जब हम औरों को उनकी खुशियां देना सीख जायेंगे तो अपने आप ही हमें हमारी खुशियां मिल जाएँगी।
और यही वेस्टीज बिज़नेस का भी उद्देश्य है
  • वेस्टीज बिज़नेस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विजि़ट करें हमारा ब्लॉग
www.vestigeknowledge.in
       Wish You Wellth✌️

post written by:

Related Posts

  • Network Marketing Business ki Sachchaiनेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस का सत्य★ एक लीटर दूध है तो उसमें से 200 ग्राम ही खोया निकलेगा।★ रेलगाड़ी में अगर कुल 25 डिब्बे हैं … Continue Reading
  • Vestige Business Kyu Zaroori hai hai?अगर आपने ये वीडियो देख ली तो अपको पता चल जायेगा की वेस्टीज क्यों करनी है।तो एक बार देखना तो बनता ही है        … Continue Reading
  • Sabhi Networker Or Leaders Ye Post Zaroor Padheinयह लेख सभी नेटवर्कर एवं लीडर्स के लिए है।अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में कामयाब होना चाहते हैं तो ये पोस्ट पूरा अवश्य पढ़े… Continue Reading
  • Interactive voice responseInteractive Voice response (IVR) Facility :-📞Dial 18001023424 from your Registered Mobile no.Welcome to Vestige Marketing Pvt Ltd… Continue Reading

1 टिप्पणी:

आप सभी से निवेदन है कि सही कमेंट करें, और ग़लत शब्दों का प्रयोग ना करें

AD Banner