शुक्रवार

Network Marketing Business ki Sachchai

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस का सत्य

★ एक लीटर दूध है तो उसमें से 200 ग्राम ही खोया निकलेगा।
★ रेलगाड़ी में अगर कुल 25 डिब्बे हैं तो लगभग 5 डिब्बे ही AC के होंगे।
★ दुनिया में 100% में से 80% लोग आम हैं और 20% लोग ही अमीर जिन्दगी जीते हैं।
चाहे हमारे बिज़नेस का प्लान कितना भी अच्छा हो - लेकिन हमारे बिज़नेस में नए लोगों में भी 100 में से 20 लोग ही आने का निर्णय ले पाएंगे। हमको दिल छोटा नहीं करना है।
एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे में यह बताया है कि 10:7:4:1 का Ratio काम करता है। 10 लोगों से आप सम्पर्क करेंगे तो केवल 7 लोग बात करेंगे और उनमें से 4 लोग आपकी बात सुनेंगे और उनमें से केवल 1 व्यक्ति आपके साथ जुड़ सकता है या आपका प्रॉडक्ट ले सकता है।
सफलता के  5 नियम :-
1. Some will come !
(कुछ आऐंगे)
2. Some will not come !
(कुछ लोग नहीँ आऐंगे)
3. So what !
(तो क्या फ़र्क पड़ता है)
4. Some one is waiting for working.
(कुछ लोग काम के इंतजार में हैं)
5. So start working !
(इसलिए काम शुरू करो)
■ खेती में भी किसान के 100% बीज नहीं उगते।
■ Cricket खिलाड़ी को हर बॉल पर विकेट नहीं मिलती और batsman को हर बाल पर रन नहीं मिलता। करीब 30 बॉल पर एक विकेट की औसत आती है, और दुनियां के हर व्यवसाय में औसत का सिद्धांत ही लागू होता है।
■ बड़े युद्ध जीतने के लिए, छोटी मोटी लड़ाईयां हारनी पड़ती हैं।
■ अब्राहिम लिंकन ने कहा था, "बात यह नहीं है आप असफल हो गए, बल्कि बात यह है कि कहीं आप असफलता से संतुष्ट तो नहीं हो गये।"
■ थॉमस एडीसन ने जब बल्ब का अविष्कार किया था तो उसके पहले वे दस हज़ार बार असफल हुये थे। एडिसन ने सोच लिया था की हर असफलता उन्हें सफलता के ज़्यादा क़रीब ला रही है।
आप तो बस लोगों को System के मुताबिक़ प्लान दिखाते जाएं और रिज़ल्ट की चिन्ता न करें तथा याद रखें 'कर्म करो फल के बारे में चिन्ता मत करो' !
आपको बस लोगों को जानकारी देते रहना है, उनमें से 
कुछ मना करेंगें, 
कुछ हँसी करेंगे, 
कुछ इंतज़ार करेंगें, 
कुछ जुड़ जाएंगे, 
 कुछ धमाकेदार काम करेंगे। 
वे जुडेंगे या नहीं उसकी चिन्ता ना करें, आप तो एक ही काम करें आएं तो Best नहीं तो Next !
बस आप डटे रहें, कब आप 💎 💎 💎 💎 (डायमंड) बन जाऐंगे, 
कब दुनियां की बेहतरीन जगहों पर घूम रहे होंगे, कब ऑडी या BMW आ जायेगी। 
पता भी नहीं चलेगा ! 

Wish You Wellth

post written by:

Related Posts

  • Assure Pro Tip Skin Care Good morning leaders मैं लेकर आया हूं आप सभी के लिए वेस्टीज Assure Pro Tip Skin Care का पी डी एफ (Portable Documen… Continue Reading
  • Atmanirbhar Success Plan Good morning leaders मैं लेकर आया हूं आप सभी के लिए वेस्टीज Atmanirbhar Success Plan का पी डी एफ (Portable Document for… Continue Reading
  • Health guide ebook englishGood morning leaders मैं लेकर आया हूं आप सभी के लिए वेस्टीज Vestige Health guide ebook English का पी डी एफ (Portable Document… Continue Reading
  • Mistral of Milan e-catalogue Good morning leaders मैं लेकर आया हूं आप सभी के लिए वेस्टीज Mistral of Milan e-catalogue का पी डी एफ (Portable Document… Continue Reading

2 टिप्‍पणियां:

आप सभी से निवेदन है कि सही कमेंट करें, और ग़लत शब्दों का प्रयोग ना करें

AD Banner