वेस्टीज में ज्वाइन कैसे करते हैं और काम क्या करना होता है?
(How to join the Vestige Business and what do?)
इस मैसेज को पूरा अवश्य पढ़ें
अगर कोई मुझसे पूछता है कि VESTIGE क्या है?
मैं बड़े excitement से कहता हूँ /बताता हूँ कि Vestige भारत देश की पहली कंपनी है, जिसमें बिना investment करे, बिना investment कराये आप लाखों रुपये कमा सकते हैं,
सुबह सुबह अपने आप से कुछ सवाल कीजिये और सोचिये कि क्या आप यह सब करते हैं कि नहीं और यही नहीं आप ऐसे कितने लोगों को जानते हैं जो यह सब करते हैं
- क्या आप टूथ पेस्ट करते हैं?
- क्या आप रोजाना टूथ ब्रश इस्तेमाल करते हैं ?
- क्या आप रोजाना चाय पीते हैं?
- क्या आप रोजाना साबुन से नहाते हैं?
- क्या आप रोजाना हेयर ऑयल लगाते हैं?
- क्या आप घर में food supplements इस्तेमाल करते हैं?
- क्या आपके घर में deo ya men care products use होते हैं?
- क्या आप बालों में शैम्पू लगाते हैं?
- क्या आपके घर में खाना पकाने वाला कूकिंग ऑयल इस्तेमाल करते हैं?
- क्या आप स्वस्थ रहने के लिए कुछ सप्लीमेंट्स लेते हैं?
- क्या आप अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं?
- क्या आप सुन्दर दिखने के लिए फेशियल कराते हैं या करते हैं?
- क्या आपके घर में कोई भी लिपस्टिक एवम् नेल पॉलिश इस्तेमाल करते हैं?
और भी बहुत कुछ आपकी सुबह से शाम तक महीने की शुरुआत से अंत तक कितने ही प्रॉडक्टस से आप काम लेते हैं?
क्या आपने कभी यह सारे प्रोडक्ट्स VESTIGE के लिए हैं?
अगर हाँ तो बहुत अच्छा लेकिन अगर न लिए हों तो जल्द ही लीजिये क्योंकि आज तक जहां से आप यह सब चीज़े खरीद रहे हैं या खरीद रहे थे क्या वहां से कुछ मनी बैंक में आया क्या?
कुछ एक्स्ट्रा पैसा केवल इन प्रोडक्ट्स को लेने से आया क्या?
अगर नहीं, तो क्यों नहीं सोचिए कि सारे प्रोडक्ट्स बेहतरीन क्वालिटी एवम् मनी बेक गारंटी के साथ आपको अगर यूज़ करने से घर में धीमे धीमे एक बहुत बड़ी आय का स्रोत बन जाए तो कैसा लगेगा आपको एवम् आपके मिलने वालों को। सोचिये। आप एक बहुत अच्छा काम करने जा रहे हैं आप बहुत सारे परिवार की जिंदगी बदलने जा रहे हैं केवल घर में काम आने वाले प्रोडक्ट्स को लेने से, तो आइये आज से ही क़सम खायें कि आप बहुत सारे परिवारो की जिंदगी में बदलाव लाएंगे। केवल एक छोटी-सी शुरुआत आप सबकी जिंदगी बदल सकती है । सबसे पहली शुरुआत आप सब कम से कम अपने घर में हर महीने 800/- से 1000/- का प्रोडक्ट्स काम लेने का वादा करें।
Zero investment में इतनी बड़ी opportunity भारत में पहली बार,
Zero investment कैसे हुआ, ये ध्यान से पढ़िए और समझिये क्योंकि हम जिन लोगों को Products देते हैं, उन्होंने वो FMCG Products वैसे भी किसी न किसी Shop से लेने ही होते हैं, हमने तो सिर्फ उनकी Shop बदली है,पहले वो लोग without gurantee Products लेते थे, जिन Products की quality पर Question mark 👉🏻❓👈🏻 था।
अब हम उन लोगों को 100 % satisfaction gurantee वाले products उसी price पर दे रहे हैं जिस price पर वो पहले भी लेते थे।
सिर्फ अपनी shop को बदलकर कोई व्यक्ति अच्छी क्वालिटी के products VESTIGE से लेता है तो वो investment कैसे हो सकता है?
दोस्तों हुआ ना zero investment पर अपने और अपने लोगों के सपने पूरे करना।
आप अपने लोगों को कह सकते हैं कि india की पहली MLM COMPANY जिसमें Zero investment में आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं VESTIGE INDUSTRIES आपके और आपके मिलने वालों का अच्छा भविष्य बनाने के लिए सदैव तत्पर टीम VESTIGE
VESTIGE FOR EVERYBODY:- Join Vestige with our fastest growing Vestige Team Dreamer Tigers
People of all professions need VESTIGE PRODUCTS 💯% FREE JOIN VESTIGE WITH INDEPENDENT OWNER AND GROW YOUR BUSINESS, MY FULL SUPPORT AND GUIDANCE ALWAYS WITH YOU
to join then send me your details..
send your Detail for Registration in Vestige….
- Name
- Date of birth
- Address with pin code
- Nominee name
- Mobile number
- I'D proof
वेस्टीज बिज़नेस की अधिक जानकारी के लिए कॉल करें|
आपका मित्र शमीम अहमद +918097442002
या व्हाट्स ऐप पर वेस्टीज बिज़नेस प्लान की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें लिंक ये है
👇🏻
वेस्टीज बिज़नेस से जुड़ी और भी अधिक जानकारी के लिए विजि़ट करें हमारा ब्लाॅग
Updated 7 june 2021
Wow nice info....
जवाब देंहटाएंThanks Sir.
हटाएंVery nice sir ji
जवाब देंहटाएंThanks Sir.
जवाब देंहटाएंWah bhai
जवाब देंहटाएंBahut god vestige
जवाब देंहटाएंVery good vestige
जवाब देंहटाएंBahut Hi Zabardast Bhai
जवाब देंहटाएंWow Very Good Sir.
जवाब देंहटाएंGood information sir ji
जवाब देंहटाएं